अजाक्स इंजीनियरिंग IPO: ₹1,269 करोड़ जुटाने का लक्ष्य, निवेश के लिए जरूरी जानकारी
![](uploads/news/202502/ajax-engineering-ipo-118072426.png)
2025 दूसरे महीनें फरवरी में एक के बाद एक IPO आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जनवरी में भी कई IPO आया और उसने मार्केट में जबरदस्त कमाई की.अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफर आ गया है. इसका सब्सक्रिप्शन आज यानी 10 फरवरी से ओपन हो गया है. बता दें कि यह IPO आज से दो दिन बाद 12 फरवरी को क्लोज हो जाएगा.अगर आप भी अजाक्स इंजीनियरिंग के IPO में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको यहां सारी डिटेल्स बता रहे है साथ ही आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं ये भी आपके बताएंगे|
₹1,269 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी
अजाक्स इंजीनियरिंग कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 2.02 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹1,269.35 करोड़ जुटाना चाहती है. यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. बता दें कि कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹599-₹629 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 13 फरवरी को होगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर 17 फरवरी को शेयर्स की लिस्टिंग की जाएंगी|
कितना पैसा लगा सकते हैं?
इस IPO के लिए रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 23 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹629 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो आपको ₹14,467 का इन्वेस्टमेंट करना होगा. वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स IPO के मैक्सिमम 13 लॉट यानी 299 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं और इसके लिए इनवेस्टर्स को मैक्सिमम ₹1,88,071 का इन्वेस्टमेंट करना होगा|