शास्त्रीय संगीत में भारत को दुनियाभर में अलग पहचान दिलाने वाले उस्ताद और मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। जाकिर हुसैन ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में अंतिम सांस ली। जाकिर हुसैन फेफड़ों की गंभीर बीमारी और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज थे। जिसके चलते उन्हें दिल की समस्या हो गई थी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दिल की समस्या के चलते उनका निधन हो गया।

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जाकिर हुसैन के परिवार ने एक बयान में कहा कि उन्हें 'इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस' नामक फेफड़ों की दुर्लभ बीमारी थी, जिसके चलते जटिलताएं आने लगी थीं।

ग्रैमी अवॉर्ड विनर जाकिर हुसैन, एक्टर भी रह चुके थे 

तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके जाकिर हुसैन एक एक्टर भी थे। उन्होंने 12 फिल्मों में काम किया था। उस्ताद जाकिर हुसैन ने 1983 में आई ब्रिटिश फिल्म 'हीट एंड डस्ट' में शशि कपूर के साथ काम किया था। यह उनकी एक्टिंग डेब्यू फिल्म थी। इसके अलावा वह 1998 में आई फिल्म 'साज' में नजर आए थे। इसमें शबाना आजमी ने उनकी गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था।

11 साल की उम्र में पहला कॉन्सर्ट

जाकिर हुसैन ने 11 साल की उम्र में अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट करके सबको चौंका दिया था। उन्होंने 12 साल की उम्र से ही अपने पिता के साथ कॉन्सर्ट में जाना शुरू कर दिया था। जाकिर हुसैन अमेरिका में भी काफी लोकप्रिय थे। साल 2016 में उन्हें ऑल स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आमंत्रित किया था। जाकिर हुसैन इसमें हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय संगीतकार थे।

जाकिर हुसैन की पत्नी और बेटियां

निजी जीवन की बात करें तो उस्ताद जाकिर हुसैन ने एंटोनिया मिननेकोला से शादी की, जो एक कथक डांसर और शिक्षिका होने के साथ-साथ उनकी मैनेजर भी हैं। उनकी दो बेटियां हैं।