कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को लॉ कॉलेज की छात्रा से हुए गैंगरेप की जांच के सिलसिले में क्राइम सीन रीक्रिएट किया। पुलिस गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के साथ साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज पहुंची। तीनों मुख्य आरोपियों में मोनोजीत मिश्रा, प्रमित मुखर्जी और जैब और सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को सुबह करीब 4.30 बजे कॉलेज ले जाया गया। इस प्रक्रिया को पूरा करने में करीब चार घंटे लगे। इसके बाद सभी को पुलिस स्टेशन वापस लाया गया। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जो नतीजे सामने आए हैं, उनसे अब छात्रा के आरोपों से जांच की जाएगी और बाकी सबूतों से पुष्टि की जाएगी। सुरक्षा गार्ड पिनाकी को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया, क्योंकि उसकी पुलिस रिमांड 4 जुलाई तक है। मामले की जांच फिलहाल कोलकाता पुलिस का जासूसी विभाग कर रहा है। घटना 25 जून को पश्चिम बंगाल की राजधानी के कस्बा क्षेत्र में साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई थी। 5 दिन बाद 30 जून को कोलकाता पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।