भाटापारा में भीषण सड़क हादसा, नर्स की टक्कर से हुई मौत

जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में हुए एक और दर्दनाक हादसे में अज्ञात ट्रक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला बलौदाबाजार के एक निजी नर्सिंग होम में नर्स के रूप में कार्यरत थी।
घटना पलारी थाना क्षेत्र से मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर रायपुर मार्ग पर हुई। मृतक महिला अपने पति और बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर रायपुर से बलौदाबाजार की ओर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, हादसे में महिला के पति और बच्चे बाल-बाल बच गए।
मृतक महिला की पहचान
मृतक महिला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम बैगन डबरी की निवासी थी। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों से आम जनता में रोष है। लोगों का कहना है कि पुलिस सिर्फ बिना हेलमेट और तीन सवारी पर चालान काटकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेती है, लेकिन सड़क सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं किए जाते।
आखिर इन दर्दनाक हादसों के लिए जिम्मेदार कौन है? क्या प्रशासन की लापरवाही इन घटनाओं को बढ़ावा दे रही है? स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने, ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।