शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर गिरी गाज, सैकड़ों ड्राइवर नपें
बिलासपुर। सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाना अब बेहद महंगा साबित होगा। बिलासपुर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 610 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि बार-बार नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द भी किए जा सकते हैं।
यह कार्रवाई एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई है। यातायात पुलिस का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना, तेज और लापरवाही से वाहन संचालन, मोबाइल पर बात करना, सिग्नल तोड़ना और खतरनाक स्टंटिंग जैसी गतिविधियों पर अब सीधी सख्ती होगी। कई प्रकरण न्यायालय भेजे गए हैं और कुछ चालकों को 10 हजार से ज्यादा जुर्माना भरना पड़ा है।
हाईटेक निगरानी में गलती कैद
सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए पुलिस न केवल फिजिकल चेकिंग कर रही है, बल्कि 550 से अधिक आईटीएमएस कैमरों से भी सख्त निगरानी की जा रही है। इन कैमरों में दर्ज हर गलती ऑटोमेटिक सिस्टम में सेव होती है। अगर कोई चालक बार-बार नियम तोड़ता है, तो उसके खिलाफ स्वत: लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
इस अभियान के तहत जिन 610 चालकों पर कार्रवाई हुई, उनमें से अधिकतर मामले शराब पीकर ड्राइविंग, तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाने से जुड़े थे। सभी प्रकरणों में आरटीओ को प्रतिवेदन भेजा गया, जिस पर लाइसेंस निलंबित किए गए।
पुलिस की अपील
एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें। ऐसा करने से न सिर्फ उनकी बल्कि दूसरों की जान भी सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि शहर में सुरक्षित और अनुशासित यातायात व्यवस्था के लिए जनसहभागिता बेहद जरूरी है।
किन मामलों में निलंबित हुए लाइसेंस
शराब पीकर वाहन चलाना, तेज और लापरवाही से ड्राइविंग, गलत दिशा में वाहन संचालन, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग, खतरनाक स्टंटिंग, मालवाहक गाड़ियों में सवारी ढोना, सिग्नल जंप करना
राशिफल: जानिए, कैसा रहेगा आपका आज का दिन (17 नवंबर 2025)
फोर्टिफाइड मिक्स्ड चावल का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया ग्राम कृष्णपुर में
जनजातीय गौरव दिवस पर रायगढ़ में संस्कृति, परंपरा और अस्मिता का भव्य उत्सव
केंद्रीय कृषि मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का वन मंत्री ने किया अवलोकन