चंडीगढ़। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल-दिल्ली एयर इंडिया की उड़ान में उन्हें आवंटित टूटी सीट दिखाए जाने के बाद अब पंजाब भाजपा के प्रमुख सुनील जाखड़ ने चंडीगढ़-दिल्ली उड़ान की टूटी सीटों की तस्वीरें साझा की हैं।

टूटी सीट पर बैठे पंजाब भाजपा अध्यक्ष
चौहान को टूटी सीट पर शनिवार को बैठना पड़ा था परंतु सुनील जाखड़ उनसे पहले 27 जनवरी को ऐसे अनुभव से गुजर चुके थे। जाखड़ ने एक्स पर लिखा-'ऐसा लगता है कि टूटी सीटें, जैसा कि शिवराज चौहानजी ने बताया है, एयर इंडिया का विशेष अधिकारक्षेत्र नहीं हैं।

27 जनवरी को इंडिगो की चंडीगढ़-दिल्ली उड़ान की कुछ तस्वीरें यहां हैं जिनमें कई सीटों पर ढीले कुशन लगे हुए हैं और सुरक्षा नियमों के अनुरूप नियमित रूप से फिट की गई सीटें नहीं हैं। केबिन क्रू ने हमेशा की तरह इस बारे में कुछ भी करने में असमर्थता जताई और कहा कि मुझे कंपनी की वेबसाइट पर शिकायत करनी चाहिए।

भाजपा नेता ने आगे इंडिगो, डीजीसीए व नागरिक उड्डयन मंत्री को टैग करते हुए कहा कि मैं ढीले कुशन या सीट के आराम को लेकर चिंतित नहीं हूं।

डीजीसीए को लिखा पत्र
चौहान ने आगे कहा मैं इसलिए लिख रहा हूं ताकि डीजीसीए यह सुनिश्चित करे कि इन दो प्रमुख एयरलाइनों का 'चलता है' रवैया विमान की सर्वि¨सग व रखरखाव के सुरक्षा मानदंडों के पालन तक न फैल जाए।

इंडिगो ने मांगी माफी
जवाब में इंडिगो ने लिखा कि हमारी सीटें हटाने योग्य कुशन के साथ डिजाइन की गई हैं जो वेल्क्रो द्वारा सुरक्षित हैं ताकि सफाई व रखरखाव में आसानी हो। कुशन कभी-कभी ढीले रह सकते हैं और बेहतर आराम के लिए उन्हें फिर से लगाने की आवश्यकता पड़ सकती है।

एयरलाइन ने बल देकर कहा कि सुरक्षा उसके यात्रियों के लिए सर्वोपरि है और जाखड़ को आश्वासन दिया कि सुरक्षा आवश्यकताओं को बनाए रखते हुए समग्र सीट डिजाइन से समझौता नहीं किया जाएगा।